‘…नहीं तो हिंदू खत्म हो जाएंगे’, निशिकांत दुबे ने संसद में सरकार से की ये मांग – bjp mp nishikant dubey parliament santhal hindu muslim population demands union territory ntc bikt – MASHAHER

ISLAM GAMAL25 July 2024Last Update :
‘…नहीं तो हिंदू खत्म हो जाएंगे’, निशिकांत दुबे ने संसद में सरकार से की ये मांग – bjp mp nishikant dubey parliament santhal hindu muslim population demands union territory ntc bikt – MASHAHER


झारखंड के गोड्डा से सांसद डॉक्टर निशिकांत दुबे ने संसद में आदिवासियों की घटती आबादी का मुद्दा उठाया. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत ‘संविधान खतरे में है’ से की और कहा कि हम यहां दलितों की बात करते हैं, आदिवासी की बात करते हैं. कहीं किसी की भी सरकार हो, उसका एकमात्र लक्ष्य यही है कि अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना है. बीजेपी सांसद ने कहा कि जिस संथाल परगना से आता हूं, वह जब बिहार से झारखंड अलग हुआ तब आदिवासियों की आबादी 36 परसेंट थी. आज आदिवासियों की आबादी 26 परसेंट है. 10 परसेंट आदिवासी कहां गायब हो गए, कहां खो गए?

उन्होंने कहा कि इसके बारे में कभी भी ये सदन चिंता की बात नहीं करता है, वोटबैंक की पॉलिटिक्स करता है. निशिकांत दुबे ने कहा कि हमारे यहां जो सरकार है झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस, इसके  लिए कोई भी एक्शन नहीं लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की घुसपैठ हमारे यहां लगातार बढ़ रही है. आदिवासी महिलाओं के साथ बांग्लादेशी घुसपैठिए शादी कर रहे हैं. हिंदू और मुसलमान का सवाल नहीं है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि हमारे यहां जो लोकसभा का चुनाव लड़ती हैं महिला, वह आदिवासी कोटे से लड़ती हैं और उनके पति मुसलमान हैं.

यह भी पढ़ें: ‘पप्पू यादव जी बैठ जाइए नहीं तो लोग कहेंगे…’, जब पूर्णिया सांसद से बोले स्पीकर ओम बिरला

गोड्डा सांसद ने कहा कि जिला परिषद की जो अध्यक्षा हैं, उनके पति मुसलमान हैं. हमारे यहां सौ आदिवासी मुखिया हैं जो आदिवासी के नाम पर हैं और उनके पति मुसलमान हैं. उन्होंने कहा कि हमारे यहां अभी चुनाव हुआ, यहां सभी लोग चुनाव लड़कर आए हैं. प्रत्येक चुनाव में 15 से 17 प्रतिशत आबादी बढ़ती है, हमारे यहां 123 परसेंट. निशिकांत दुबे ने कहा कि जिस लोकसभा से चुनकर आया, उसकी एक विधानसभा मधुपुर में लगभग 267 बूथों पर मुसलमानों की आबादी 117 परसेंट बढ़ गई है. पूरे झारखंड में कम से कम 25 ऐसी विधानसभा सीटें हैं जहां 123 परसेंट, 110 परसेंट आबादी बढ़ी है. ये एक बड़ा चिंता का विषय है.

यह भी पढ़ें: ‘ये चन्नी…’, संसद में पंजाब के पूर्व सीएम पर भड़के केंद्रीय मंत्री बिट्टू, जमकर हुआ हंगामा

उन्होंने पाकुड़ जिले के तारानगर इलामी और दारापाड़ा में दंगे का मुद्दा उठाते हुए कहा कि ममता बनर्जीजी की जो पुलिस है, वो और बंगाल से मालदा और मुर्शिदाबाद के लोग आकर हमारे यहां के लोगों को भगा रहे हैं. गांव के गांव खाली हो रहे हैं. निशिकांत दुबे ने कहा कि यह बड़ा ही सीरियस विषय है और ये मैं ऑन रिकॉर्ड कह रहा हूं. अगर मेरी ये बात गलत है तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं. उन्होंने कहा कि सारे बंगाल से, मुर्शिदाबाद और मालदा से लोगों ने आकर हिंदुओं के ऊपर जुर्म किया है. झारखंड की पुलिस कोई काम नहीं कर पा रही है.

यह भी पढ़ें: …जब संसद में हुआ IAS पूजा खेडकर का जिक्र, NCP सांसद ने दिव्यांग कोटे के लिए की इन बदलावों की मांग

गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने हाईकोर्ट के 22 जुलाई के आदेश का भी जिक्र किया और कहा कि ये कह रहा है कि मुसलमानों की आबादी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है और भारत सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मालदा, मुर्शिदाबाद, किशनगंज, अररिया, कटिहार और जो पूरा संथाल परगना है, इसको केंद्र शासित प्रदेश बनाइए. नहीं तो हिंदू खत्म हो जाएंगे. एनआरसी लागू करिए. उन्होंने कहा कि इसके पहले यदि कुछ नहीं होता है तो सबसे पहले हाउस की एक कमेटी भेजिए और इस कमेटी में टीएमसी के अधिक से अधिक सांसदों को शामिल करिए. उन्होंने लॉ कमीशन की 2010 की रिपोर्ट लागू करने की मांग भी की जिसमें धर्मांतरण और शादी के लिए अनुमति जरूरी है.

आजतक ने की थी ग्राउंड रिपोर्ट

संथाल परगना की बदलती डेमोग्राफी को लेकर आजतक डिजिटल ने ग्राउंड रिपोर्ट भी की थी. हमने ये बताया था कि किस तरह से घुसपैठिए आकर घर-बार बसा रहे हैं और संथाल परगना की डेमोग्राफी किस तरह से बदल रही है. संबंंधित खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.




Source Agencies

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Comments Rules :

Breaking News